दक्षिण पश्चिमी मॉनसून तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के उच्च अधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने एनडीटीवी से कहा कि आज मॉनसून गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में आ गया है। अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून के तेज़ी से उत्तर-पश्चिम भारत में आने की संभावना जताई गई है. आज देश के अधिकांश क्षेत्रों में घने बादल मंडराते रहे और बारिश काफी हुई है। उनका कहना था कि दिल्ली में बरसात के चलते तापमान काफी तेजी से कम हुआ है। आज दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जो बारिश हुई, वह प्री-मॉनसून के मौसम की थी। हमने दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून के आगमन की कोई निश्चित तारीख का सार्वजनिक घोषणा नहीं किया है।
