RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 10:46 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » लंदन नौकरी का सपना बना मौत की वजह: युवक की बेरहमी से हत्या

लंदन नौकरी का सपना बना मौत की वजह: युवक की बेरहमी से हत्या

लंदन नौकरी का सपना बना मौत की वजह: युवक की बेरहमी से हत्या

लंदन नौकरी का सपना बना मौत की वजह: युवक की बेरहमी से हत्या

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पोस्ट ग्रेजुएट युवक, जो लंदन में नौकरी पाने का सपना देख रहा था, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक को ठगों ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे लाखों रुपये वसूल लिए।

जब युवक को बताया गया कि उसका लंदन जाने का इंतजाम हो गया है, तो वह खुशी-खुशी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले से ही साजिश में शामिल थे। उन्होंने युवक से पैसे लेने के बाद, सच बाहर आने के डर से उसे मारने का फैसला किया और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।

पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बेरोजगार युवाओं के लिए एक कड़ी चेतावनी है कि विदेश जाने के सपनों में फंस कर अंजान लोगों पर आंख बंद कर भरोसा न करें।

संबंधित समाचार
Rudra ji