माउंट आबू में लंबा वीकेंड बना आफत: जाम, ईंधन संकट और होटल फुल
राजस्थान : का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू इस समय पर्यटकों की भीड़ से पूरी तरह पट चुका है। लंबे वीकेंड का मज़ा लेने के लिए देशभर से हजारों सैलानी यहां पहुंचे हैं। लेकिन भीड़ का आलम अब स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों के लिए सिरदर्द बन गया है।
शहर की सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। वाहनों की रिकॉर्ड संख्या में एंट्री से सड़कें ठप पड़ गईं। यही नहीं, पेट्रोल पंपों पर भी ईंधन की किल्लत हो गई है, जहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
होटलों में भी नो रूम की स्थिति है। पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचने से सभी होटल और गेस्ट हाउस खचाखच भर गए हैं। कई पर्यटक कमरे न मिलने के कारण इधर-उधर भटकते देखे गए।
स्थानीय लोग और प्रशासन इस भीड़ से बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि त्योहारों या लंबे वीकेंड पर आबू में ऐसी स्थिति आम हो गई है, लेकिन इस बार हालात रिकॉर्ड स्तर पर बिगड़े हैं।
पर्यटकों की भारी संख्या से जहां स्थानीय व्यापारियों को कारोबार का फायदा हुआ है, वहीं जाम, ईंधन संकट और रुकने की जगह न मिलने जैसी समस्याओं ने माउंट आबू का सुकून छीन लिया है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे यात्रा पर आने से पहले होटल बुकिंग और ईंधन की उपलब्धता की जानकारी जरूर ले लें।