RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:41 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » नरेला में औद्योगिक इकाई में भीषण अग्निकांड, भारी नुकसान

नरेला में औद्योगिक इकाई में भीषण अग्निकांड, भारी नुकसान

Delhi factory fire

दिल्ली के नरेला स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी विकराल आग,

घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री धू-धूकर जलने लगी। आसमान में दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार नजर आया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील प्लास्टिक और केमिकल सामग्री के कारण आग बार-बार भड़क रही थी, जिससे दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन से चार घंटे की लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, तैयार माल और मशीनरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

आग के चलते आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को भी अलर्ट पर रखा गया था, ताकि आग फैलकर और बड़ा रूप न ले सके। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली और इलाके की घेराबंदी कर दी। स्थानीय लोगों को एहतियातन दूर रहने की सलाह दी गई।

दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा के इंतजामों की भी जांच की जाएगी कि नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं। प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आग के सही कारण और जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji