RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 4:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » शकूरबस्ती के पास बड़ा रेल हादसा टला, यात्रियों की जान बची

शकूरबस्ती के पास बड़ा रेल हादसा टला, यात्रियों की जान बची

Delhi rail accident

शकूरबस्ती के पास बड़ा रेल हादसा टला, यात्रियों की जान बची

दिल्ली के शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन स्टेशन के नजदीक धीमी गति में आगे बढ़ रही थी। गनीमत यह रही कि डिब्बे पूरी तरह पलटे नहीं और किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के डिब्बे अचानक झटके के साथ पटरी से उतरे, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। कई यात्रियों ने तुरंत ट्रेन से उतरकर सुरक्षित दूरी बनाई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत प्रभावित ट्रैक पर रेल यातायात रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी तरह की तोड़फोड़ या जानबूझकर की गई हरकत के संकेत नहीं मिले हैं। तकनीकी खराबी, ट्रैक में गड़बड़ी या पहियों में किसी प्रकार की समस्या को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

हादसे के कारण कुछ ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने वैकल्पिक मार्गों से कुछ ट्रेनों का संचालन किया और प्रभावित यात्रियों के लिए सहायता डेस्क भी स्थापित किए गए।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डिब्बों को जल्द से जल्द पटरी पर लाकर ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा और ट्रैक मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

संबंधित समाचार
Rudra ji