Home » राजनीति » मनीष सिसोदिया ने पंजाब AAP संगठन के साथ की अहम बैठक, तरनतारन उपचुनाव में जीत पर टीम को दी बधाई

मनीष सिसोदिया ने पंजाब AAP संगठन के साथ की अहम बैठक, तरनतारन उपचुनाव में जीत पर टीम को दी बधाई

मनीष सिसोदिया ने पंजाब AAP संगठन के साथ की अहम बैठक, तरनतारन उपचुनाव में जीत पर टीम को दी बधाई

मनीष सिसोदिया ने पंजाब AAP संगठन के साथ की अहम बैठक, तरनतारन उपचुनाव में जीत पर टीम को दी बधाई

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पंजाब के सभी लोकसभा अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों, हल्का संगठन इंचार्ज, यूथ विंग के ज़ोनल इंचार्ज और जिला अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में संगठन विस्तार, बूथ और गांव-वार्ड स्तर पर संरचना को और मज़बूत बनाने सहित कई निर्णायक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मनीष सिसोदिया ने पंजाब AAP संगठन के साथ की अहम बैठक, तरनतारन उपचुनाव में जीत पर टीम को दी बधाई
मनीष सिसोदिया ने पंजाब AAP संगठन के साथ की अहम बैठक, तरनतारन उपचुनाव में जीत पर टीम को दी बधाई

संगठन के साथियों ने बैठक में एकजुट होकर तरनतारन उपचुनाव को रणनीतिक रूप से लड़ने और शानदार जीत दिलाने के लिए पूरी टीम को बधाई दी।
इसके साथ ही आने वाले समय में जिले के पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी, रणनीति और संगठनिक मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

पार्टी नेताओं का कहना है कि पंजाब में मज़बूत जमीनी नेटवर्क ही आने वाले चुनावों में जीत की कुंजी बनेगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji