बिहार चुनाव से पहले मांझी और चिराग आमने-सामने, दलित बयान पर बढ़ी तकरार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में खींचतान फिर सतह पर आ गई है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान पर निशाना साधा है। दरअसल, दलित समुदाय को लेकर चिराग पासवान के हालिया बयान से मांझी नाराज नजर आ रहे हैं।
मांझी ने चिराग पासवान के बयान को “गैरजिम्मेदाराना और अपरिपक्व” करार देते हुए कहा कि “जो लोग सच में समाज के लिए काम करते हैं, वो दिखावा नहीं करते, चुपचाप सेवा करते हैं।” उन्होंने इशारों में कहा कि कुछ लोग सिर्फ बोलने में माहिर हैं लेकिन जमीन पर उनका कोई वजूद नहीं है। मांझी ने साफ कहा कि चिराग पासवान को अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है और उनके ऐसे बयानों से दलित समाज की भावनाएं आहत हो सकती हैं।
यह जुबानी जंग ऐसे समय में सामने आई है जब बिहार चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियां दलित वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं। मांझी के इस तेवर से एनडीए के भीतर अंतर्विरोध और गहराने की आशंका जताई जा रही है।
एनडीए के दोनों दलित चेहरे – मांझी और चिराग – के बीच इस बयानबाजी ने साफ कर दिया है कि बिहार की राजनीति में दलित वोटों के लिए संघर्ष काफी तेज हो चुका है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह तकरार एनडीए की रणनीति को कितना प्रभावित करती है।












