बिजली दो या कुर्सी छोड़ो”: यूपी में पावर कट पर आम आदमी पार्टी का विरोध, कई कार्यकर्ता गिरफ़्तार
लखनऊ :
UP: उत्तर प्रदेश में जारी बिजली संकट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। AAP नेताओं का कहना है कि राज्य में घंटों बिजली कटौती झेल रही जनता को 24 घंटे बिजली की गारंटी दिलाने के लिए जब उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।
लखनऊ में हुए प्रदर्शन के दौरान AAP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने “बिजली दो या कुर्सी छोड़ो” के नारे लगाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से सवाल पूछना अब गुनाह बन गया है।
आप पार्टी ने ट्वीट कर कहा,
“योगी जी, गिरफ्तारी से कुछ नहीं होगा। आज उत्तर प्रदेश की जनता बोल रही है – अगर बिजली नहीं दे सकते, तो कुर्सी छोड़ो।”
प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनता पहले ही परेशान है। अब विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया है, जिससे आने वाले दिनों में यह बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है।