RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:50 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » केशवपुरम में MCD स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

केशवपुरम में MCD स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

केशवपुरम में MCD स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

केशवपुरम में एमसीडी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

नई दिल्ली। राजधानी में स्वच्छता को लेकर लगातार चल रहे प्रयासों के बीच आज केशवपुरम क्षेत्र में MCD द्वारा बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रवीन खंडेलवाल मेयर राजा इक़बाल सिंह, एमसीडी कमिश्नर, विधायक श्रीमती पूनम भारद्वाज, सामाजिक श्री विकेश सेठी एवं श्री योगेश वर्मा उपस्थित रहे।

अभियान का उद्देश्य “स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली” के नारे को साकार करना है। कार्यक्रम में सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सब मिलकर ठान लें तो दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाया जा सकता है।

मेयर राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य में सुधार होगा बल्कि समाज में सकारात्मकता भी बढ़ेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घरों और गलियों की साफ-सफाई में एमसीडी का सहयोग करें और कचरा प्रबंधन के नियमों का पालन करें।

विधायक पूनम भारद्वाज ने बताया कि अभियान के तहत केशवपुरम समेत पूरे निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

एमसीडी कमिश्नर श्री विकेश सेठी और श्री योगेश वर्मा ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर निरंतर चलने वाला प्रयास होना चाहिए। तभी “स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली” का सपना साकार होगा।

स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि यदि सभी मिलकर योगदान देंगे तो दिल्ली को एक आदर्श और स्वच्छ महानगर बनाया जा सकता है।

संबंधित समाचार
Rudra ji