कश्मीर विश्वविद्यालय में मेगा एलुमनी मीट आयोजित, देश की न्यायपालिका और प्रशासनिक जगत की बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
श्रीनगर, जुलाई 2025:
कश्मीर विश्वविद्यालय में आज एक भव्य मेगा एलुमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें देश की न्यायपालिका, प्रशासन और राजनीति से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया।
इस समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू की विशेष उपस्थिति रही। उनके साथ देश के माननीय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस पी.एस. नरसिंह, जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस राजेश बिंदल, और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा जी, मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला, मुख्य न्यायाधीश (HC J&K एवं लद्दाख) जस्टिस अरुण पाली, कुलपति कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीमती निलोफर खान, पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अली मोहम्मद मागरे, पूर्व मुख्यमंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद, एवं सांसद श्री मियां अल्ताफ समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय की शिक्षा, संस्कृति व समर्पण की प्रशंसा की। यह मीट न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर बना, बल्कि वर्तमान और पूर्व छात्रों के बीच संवाद का भी सेतु बना।