पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार को अद्भुत आध्यात्मिक माहौल देखने को मिला, जब 6.5 लाख से अधिक हिन्दू भक्तों ने एक साथ बैठकर भगवद् गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ किया। “एक भावना, एक स्पंदन, एक स्वर” की गूंज से पूरा मैदान आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। 
इस विशाल आयोजन का नेतृत्व सनातन संस्कृति संसद ने किया। कार्यक्रम में
— बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री,
— साध्वी ऋतंभरा,
— राज्यपाल,
— भाजपा के कई वरिष्ठ नेता
और लाखों श्रद्धालु मौजूद रहे।

ढोल-नगाड़ों और झांझ-मंजीरों की ध्वनि से वातावरण में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। आयोजकों ने इसे पश्चिम बंगाल का अब तक का सबसे बड़ा गीता पाठ बताया, जिसका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरण और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।
यह आयोजन उस समय चर्चा में आया जब कार्यक्रम से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद में एक निलंबित टीएमसी विधायक ने अयोध्या की ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास किया था।
ब्रिगेड ग्राउंड में उमड़ी भीड़ और सामूहिक गीता पाठ ने एक बार फिर दिखा दिया कि संस्कृति और अध्यात्म लोगों को एक सूत्र में बाँधने की शक्ति रखते हैं।












