मस्क बनाम ट्रंप: एलन मस्क ने बनाई ‘अमेरिका पार्टी’, बोले- अब देश को बचाने का वक्त है!
अमेरिका की राजनीति में अब एक नया और बड़ा मोड़ आ गया है। बिजनेस टाइकून और दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में सीधी एंट्री कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंबे समय से चल रही जुबानी जंग के बाद अब मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। मस्क ने इस पार्टी का नाम रखा है – ‘अमेरिका पार्टी’ (The America Party)।
मस्क का ट्रंप पर बड़ा हमला
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्रंप के ‘बिग, ब्यूटीफुल’ बिल को सीधे-सीधे अमेरिका को दिवालिया करने वाला बिल बताया। मस्क ने लिखा –
“जब बात बर्बादी और भ्रष्टाचार से हमारे देश को दिवालिया बनाने की आती है, तब हम टू पार्टी सिस्टम में फंसे होते हैं, लोकतंत्र में नहीं। अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।”
क्यों बढ़ी तनातनी?
पिछले कुछ दिनों से डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तीखी बहस चल रही थी। ट्रंप की ओर से मस्क को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गईं, जिसके जवाब में मस्क ने यह बड़ा कदम उठाया है। माना जा रहा है कि यह पार्टी अमेरिकी राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में उभर सकती है।
क्या है ‘अमेरिका पार्टी’ का मकसद?
मस्क ने अपनी पार्टी के उद्देश्यों के बारे में कहा है कि उनका लक्ष्य अमेरिकी नागरिकों को वास्तविक आजादी दिलाना और बड़ी पार्टियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने इशारा किया है कि दोनों प्रमुख पार्टियां (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) अब आम जनता के हितों से भटक चुकी हैं।
आगे क्या?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एलन मस्क अपनी इस पार्टी को किस स्तर तक ले जा पाते हैं और 2024 या 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी क्या भूमिका होती है।
अगर मस्क सक्रिय रूप से चुनाव में उतरते हैं तो यह अमेरिकी राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है।