RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 06 Aug 2025 , 6:46 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » India और Philippines के संबंधों में नया अध्याय, द्विपक्षीय रिश्ते हुए रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित

India और Philippines के संबंधों में नया अध्याय, द्विपक्षीय रिश्ते हुए रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित

India और Philippines के संबंधों में नया अध्याय, द्विपक्षीय रिश्ते हुए रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित

भारत और फिलीपींस के संबंधों में नया अध्याय, द्विपक्षीय रिश्ते हुए रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस का भारत आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। यह ऐतिहासिक क्षण ऐसे समय पर आया है जब भारत और फिलीपींस अपने द्विपक्षीय संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि, “हम दोनों देशों के बीच संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं, जिससे हमारा सहयोग और अधिक मज़बूत और व्यापक बनेगा। इसके लिए एक ठोस Action Plan भी तैयार किया गया है।”

दोनों नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हुई जिसमें द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे, तथा व्यापार बढ़ाने पर खास ज़ोर दिया गया। बातचीत में IT, हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल, खनिज, अंतरिक्ष और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं पर भी विचार हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन, और कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी दोनों देश मिलकर काम करेंगे। साथ ही, सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना एक स्वागत योग्य कदम है।

भारत और फिलीपींस के रिश्तों में यह नया अध्याय दोनों देशों के लिए रणनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji