RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:58 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज ‘शरावती ब्रिज’ का नितिन गडकरी, ने किया उद्घाटन

दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज ‘शरावती ब्रिज’ का नितिन गडकरी, ने किया उद्घाटन

दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज 'शरावती ब्रिज' का नितिन गडकरी, ने किया उद्घाटन

नितिन गडकरी ने किया देश के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज ‘शरावती ब्रिज’ का उद्घाटन

शिवमोग्गा, कर्नाटक 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज ‘शरावती ब्रिज’ का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, सांसद, विधायकगण और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज 'शरावती ब्रिज' का नितिन गडकरी, ने किया उद्घाटन
दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज ‘शरावती ब्रिज’ का नितिन गडकरी, ने किया उद्घाटन

₹472 करोड़ की लागत से निर्मित, 6 किलोमीटर लंबा यह भव्य ब्रिज सागर और होसनगर तालुका के दर्जनों गांवों को बेहतर संपर्क सुविधा देगा। साथ ही, यह सिगंदूर चौदेश्वरी मंदिर और कोल्लूर मूकेम्बिका मंदिर जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक पहुँच को भी सहज बनाएगा।

यह परियोजना लंबे समय से मांग हो रही थी। इस पुल के बन जाने से न केवल यातायात में सुगमता आएगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। अब यात्रियों को फेरीबोट के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी।

यह पुल ‘गति शक्ति’ और ‘प्रगति का हाइवे’ जैसे विज़न को साकार करता है,

संबंधित समाचार
Rudra ji