उत्तर दिल्ली पुलिस का वाहन चोरी विरोधी अभियान सफल, 22 मामले सुलझे
उत्तर दिल्ली जिले की पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीमों ने सिर्फ एक हफ्ते की कार्रवाई में 10 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं 6 नाबालिगों को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इन अभियानों के दौरान वाहन चोरी से जुड़े 22 मामलों का निपटारा किया गया है। साथ ही चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें और 12 स्कूटियां बरामद की गईं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्तर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और आम लोगों को राहत मिले।