“राष्ट्रपति भवन में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड का सम्मान, जॉन अब्राहम को सौंपी गई Presidents Cup ट्रॉफी”
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता दुरंड कप 2025 के विजेताओं का राष्ट्रपति भवन में भव्य सम्मान किया गया। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने मुलाकात की।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने क्लब के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को प्रेसिडेंट्स कप ट्रॉफी सौंपी। विजेता टीम के कप्तान रीडेम त्लांग, थलसेना, नौसेना और वायुसेना के उपप्रमुख, दुरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी एवं दुरंड कप ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य भी इस समारोह में शामिल हुए।

राष्ट्रपति मुर्मु ने नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की जीत पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि दुरंड कप न केवल खेल प्रतियोगिता है बल्कि यह भारतीय सशस्त्र बलों की खेलों को बढ़ावा देने की गौरवशाली परंपरा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेलों से जुड़ने और अनुशासन, टीम भावना व देशभक्ति के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करता है।
गौरतलब है कि दुरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत 1888 में हुई थी और इसे भारतीय सेना आयोजित करती है। इस बार के मुकाबले में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में विजय हासिल की और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।