RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 15 Dec 2025 , 1:08 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » Encounter: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

Encounter: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

Encounter: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली में मुठभेड़ के बाद कुख्यात हथियार सप्लायर गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट जैसे 13 गंभीर मामले दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार, DCP South Delhi की स्पेशल टीम को आरोपी के इलाके में आने की गुप्त सूचना मिली थी। SHO महरौली के नेतृत्व की   टीम ने लाडो सराय इलाके में नाका लगाया। जब आरोपी वहां पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया। इसी दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

भागने की कोशिश में अपराधी की गोलियां दो पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगीं, जबकि एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।

पुलिस ने उसके कब्जे से दो पिस्तौल और एक लोडेड मैगज़ीन बरामद की है। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

संबंधित समाचार
Rudra ji