राहुल गांधी के बयान पर प्रियंका गांधी ने बोला: “मोदी जी अपमान मंत्रालय खोल लें”
नई दिल्ली। सेना पर राहुल गांधी के बयान को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान होता हो।
प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं मोदी जी को एक सुझाव देती हूं कि वो एक ‘अपमान मंत्रालय’ खोल लें। मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो। मेरा भाई सेना का भला चाहता है और इस देश का भक्त है।”
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी उन लोगों के खिलाफ निडर होकर खड़े होते हैं जो देश को गुमराह कर रहे हैं।
प्रियंका ने कहा कि राहुल देश की सच्चाई सामने लाने का काम करते हैं और हमेशा जनता के पक्ष में आवाज उठाते हैं।
इससे पहले बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को सेना का अपमान बताया था, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने केवल “सच्चाई” रखी है, न कि किसी संस्था का अपमान किया है।












