RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 2:13 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » पहले ही दिन धमाल: ‘Ajey: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने वाराणसी में मचाया क्रेज

पहले ही दिन धमाल: ‘Ajey: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने वाराणसी में मचाया क्रेज

पहले ही दिन धमाल: ‘Ajey: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने वाराणसी में मचाया क्रेज

पहले ही दिन धमाल: ‘अजेय: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने वाराणसी में मचाया क्रेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन और संघर्ष पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने थिएटर में आते ही जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म की रिलीज़ के पहले दिन ही वाराणसी में तीनों शोज बैक-टू-बैक हाउसफुल रहे। सुबह से ही दर्शक टिकट काउंटर पर लंबी लाइनों में खड़े रहे, और थिएटर ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।

फिल्म का लीड रोल अनंत जोशी ने निभाया है। उन्होंने भगवा चोला पहनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार पर्दे पर जीवंत किया है। फिल्म में योगी जी के साधारण जीवन से लेकर गोरखनाथ मठ में साधु बनने और उसके बाद राजनीतिक सफर की शुरुआत तक की पूरी कहानी बड़ी ही बारीकी से दिखाई गई है।

देशभर में फिल्म की रिलीज़ के साथ ही युवाओं और आम दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म को केवल मनोरंजन के तौर पर नहीं बल्कि प्रेरणादायक यात्रा के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर लोगों को सीख और इंस्पिरेशन दोनों मिलती है।

फिल्म रिलीज़ से कुछ घंटे पहले, अनंत जोशी ने एक वीडियो शेयर कर अपील की थी कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखें। वीडियो में उन्होंने कहा:

“इस फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत लगी है, इसे आप तक पहुंचाने में उससे कहीं ज्यादा मेहनत हुई है। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक प्रेरणादायक यात्रा है। इसे देखकर आपको सीख भी मिलेगी और ऊर्जा भी।”

फिल्म के डायरेक्टर रवीन्द्र गौतम ने योगी आदित्यनाथ के जीवन के संघर्ष, उनके आदर्शों और उनके नेतृत्व के सफर को पर्दे पर बखूबी उतारा है। फिल्म को देशभर में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया गया है और पहले दिन ही दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया इसे सफलता की ओर अग्रसर दिखाती है।

वाराणसी के थिएटर में तो पहले ही दिन ऐसा उत्साह देखने को मिला कि दर्शकों ने फिल्म खत्म होने के बाद जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से थिएटर गूंजा दिया।

फिल्म ‘अजेय’ ने साबित कर दिया कि योगी आदित्यनाथ का जीवन और उनके संघर्षों की कहानी जनता के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि एक सशक्त संदेश भी देती है।

संबंधित समाचार
Rudra ji