मंडी: भारी बारिश तबाही मचा रही है. मंडी से करीब 60 किलोमीटर दूर थुनांग कस्बे में बादल फटने से सब कुछ बह गया है. जो लोग इस आपदा में बचे हैं, वो बस अपने रिश्तेदारों की तलाश में जुटे हुए हैं. थुनांग के बाजार में घूम-घूम कर लोगों से अपनी परेशानी बता रही हैं 75 साल की किनारी देवी… उनका चेहरा बदहवास और जबान कांप रही है. किनारी देवी को जैसे ही एक नेता मिला तो उन्होंने उसे रोक लिया और पकड़ कर कहती रही मेरी मदद करो…
स्थानीय लोगों का सबकुछ हुआ तबाह
किनारी देवी के मुताबिक जब देवर हमें बचाने पुराने घर से नए घर आ रहा था, तब वो बह गया। उसका कोई अता-पता नहीं मिला। बादल के फटने के बाद केवल शरीर पर कपड़े रह गए हैं, बाकी सब नष्ट हो गया। 5 किलो राशन के लिए किनारी देवी थुनांग बाजार में घूम रही है. किनारी देवी और अन्य लोग थुनांग राशन तथा तिरपाल के लिए पहुँच रहे हैं। कई लोगों के घर बह गए हैं या उनके मकान कमजोर हो गए हैं। जिससे की रहने के लिए उचित नहीं रह गए हैं. जीवन भर की बचत सब खत्म हो चुकी है.
बता दें कि मंडी जिले में सबसे अधिक नुकसान दर्ज किया गया है. बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आईं हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है.