RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 01 Aug 2025 , 1:05 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » हरिद्वार में “ऑपरेशन कालनेमी” बना ढोंगी बाबाओं का काल, Operation Kaalnemi

हरिद्वार में “ऑपरेशन कालनेमी” बना ढोंगी बाबाओं का काल, Operation Kaalnemi

हरिद्वार में “ऑपरेशन कालनेमी” बना ढोंगी बाबाओं का काल, Operation Kaalnemi

हरिद्वार में “ऑपरेशन कालनेमी” बना ढोंगी बाबाओं का काल

धर्म की आड़ में ढोंग फैलाने वालों पर हरिद्वार पुलिस का करारा प्रहार

हरिद्वार, 30 जुलाई 2025:
उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री के निर्देश पर धर्म के बहरूपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। ये सभी व्यक्ति साधु-संतों का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और अन्य ढोंगपूर्ण गतिविधियों के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे थे।

इस अभियान का नेतृत्व SSP हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई। पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से उन क्षेत्रों में पहुंचीं जहाँ ऐसे बहरूपिए बाबाओं की गतिविधियाँ लंबे समय से संदेह के घेरे में थीं।

पुलिस ने मौके पर सभी व्यक्तियों का सत्यापन किया, और जिनके दस्तावेज़ अथवा गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

 धर्म की छवि बचाने की मुहिम

“ऑपरेशन कालनेमी” का उद्देश्य समाज में धार्मिक विश्वास और आस्था की रक्षा करना है। ऐसे लोग जो धर्म की आड़ में अंधविश्वास फैलाकर आम जनमानस को गुमराह कर रहे हैं, उनके विरुद्ध यह अभियान एक स्पष्ट संदेश है कि अब बहरूपियों की कोई जगह नहीं।

 जनता से अपील

हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या बाबा दिखाई दे, जो ढोंग या तंत्र-मंत्र के माध्यम से ठगी का प्रयास कर रहा हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

अभियान जारी रहेगा

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और धर्म के नाम पर ठगी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji