RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:18 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ – 126 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ – 126 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ – 126 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस का ‘ऑपरेशन कालनेमि’ – 126 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार: धार्मिक नगरी हरिद्वार में आस्था के नाम पर लोगों को ठगने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत पुलिस ने अब तक बड़ी सफलता हासिल की है।

ताज़ा कार्रवाई में हरिद्वार पुलिस ने 126 बहुरूपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये सभी व्यक्ति भेष बदलकर साधु-संत और बाबा बनकर श्रद्धालुओं को ठगने का काम कर रहे थे।

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक फैले इस अभियान में पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की। अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक पुलिस ने कुल 441 ढोंगी बाबाओं और बहुरूपियों पर कार्रवाई की है।

एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि धार्मिक आस्था की आड़ में ठगी और धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की नज़र ऐसे सभी लोगों पर लगातार बनी हुई है और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हरिद्वार पुलिस का यह कदम श्रद्धालुओं और आम जनता में भरोसा जगाने वाला है। धार्मिक नगरी की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा चलाया गया यह विशेष अभियान समाज में सकारात्मक संदेश दे रहा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji