RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 10:53 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर Samajwadi Party का विरोध तेज लखनऊ में पोस्टर लगाकर जताया गया आक्रोश

मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर Samajwadi Party का विरोध तेज लखनऊ में पोस्टर लगाकर जताया गया आक्रोश

मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर Samajwadi Party का विरोध तेज लखनऊ में पोस्टर लगाकर जताया गया आक्रोश

मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर समाजवादी पार्टी का विरोध तेज लखनऊ में पोस्टर लगाकर जताया गया आक्रोश

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी को लेकर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। अब समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध जताया है।

लखनऊ में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पोस्टर-बैनर लगाकर उनके बयान को शर्मनाक और आपत्तिजनक बताया। प्रदर्शनकारियों ने साजिद रशीदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महिलाओं के प्रति इस तरह के बयान न केवल राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ हैं, बल्कि समाज की सोच को भी ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो विरोध और तेज किया जाएगा।

फिलहाल समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का यह आक्रोश साफ संकेत देता है कि मौलाना के बयान को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji