मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर समाजवादी पार्टी का विरोध तेज लखनऊ में पोस्टर लगाकर जताया गया आक्रोश
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी को लेकर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। अब समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध जताया है।
लखनऊ में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पोस्टर-बैनर लगाकर उनके बयान को शर्मनाक और आपत्तिजनक बताया। प्रदर्शनकारियों ने साजिद रशीदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महिलाओं के प्रति इस तरह के बयान न केवल राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ हैं, बल्कि समाज की सोच को भी ठेस पहुंचाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो विरोध और तेज किया जाएगा।
फिलहाल समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का यह आक्रोश साफ संकेत देता है कि मौलाना के बयान को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।