RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 12 Jul 2025 , 2:07 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » मनोरंजन » 900 फिल्म में से 700 में लीड, 85 हीरोइन का हीरो, 1 साल में 35 फिल्म, किसी सुपर हीरो से कम नहीं था ये सुपरस्टार

900 फिल्म में से 700 में लीड, 85 हीरोइन का हीरो, 1 साल में 35 फिल्म, किसी सुपर हीरो से कम नहीं था ये सुपरस्टार

नई दिल्ली: अक्सर फिल्म स्टार्स के बारे में कुछ फिगर्स डिक्लेयर किए जाते हैं, जिसमें बताया जाता है कि उन्होंने एक साल में कितनी फिल्मों में काम किया या ताउम्र कितनी फिल्मों में सक्रिय रहे. जैसे अक्षय कुमार के लिए कहा जाता है कि वो एक दौर में साल में सबसे ज्यादा फिल्म करने वाले स्टार थे. लेकिन वो कभी एक हीरो का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. इस हीरो ने सौ या दो सौ नहीं बल्कि अपने पूरे करियर में करीब 900 फिल्मों में काम किया था. इन 900 फिल्मों में से 700 फिल्में ऐसी थीं, जिसमें वो लीड रोल में दिखे. चालीस फिल्मों में उन्होंने डबल रोल भी किए.

साउथ के फिल्मों से बने सुपरस्टार

हम जिस अभिनेता का यहां उल्लेख कर रहे हैं उसका नाम प्रेम नजीर है। प्रेम नजीर ने अपने काम की शुरुआत साउथ इंडियन सिनेमा से की थी। उनके नाम एक साल में जारी की गई फिल्मों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। कुछ साल ऐसे रहे जब प्रेम नजीर की 39-39 फिल्में आई हैं। मलयालम फिल्म उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का श्रेय भी उन्हीं को दिया जाता है। बड़ी संख्या में फिल्में करना कभी भी उनकी अभिनय क्षमता को प्रभावित नहीं किया। कहा जाता है कि उनकी एक्टिंग इतनी यथार्थवादी होती थी कि फिल्म निर्माताएँ भी चकित रह जाते थे।

इस फिल्म से किया डेब्यू

प्रेम नजीर ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 40 फिल्मों में डबल और ट्रिपल रोल भी किया. इस दौरान उन्होंने 85 हीरोइन्स के साथ स्क्रीन शेयर की. उनकी पहली फिल्म साल 1952 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था मरूमकल. इसके बाद उनकी फिल्म विसाप्पिंटे विली रिलीज हुई, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस बना दिया. आपको बता दें कि प्रेम नजीर का असली नाम अब्दुल खादिर था. लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें प्रेम नजीर के नाम से पहचान मिली और फैन्स का प्यार भी.

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji