{“_id”:”6763a53a5195cf1a2e066dd0″,”slug”:”people-close-to-riot-accused-are-on-police-radar-in-sambhal-riots-case-2024-12-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”संभल बवाल में पुलिस का नया एक्शन: अब रडार पर आरोपियों के करीबी, 200 से ज्यादा निशाने पर; खंगाल रहे कॉल डिटेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
संभल बवाल के फरार आरोपियों के करीबी पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस इनके जरिये आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। आरोपियों के 200 से ज्यादा करीबी और संपर्क में रहने वाले लोगों के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने निकलवाया है। जिससे पता चल सके कि यह लोग कहां बातचीत कर रहे हैं। साथ ही उनके बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।