RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:54 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » आजम खान को बड़ा झटका, ट्रायल यूपी से बाहर ले जाने की याचिका खारिज

आजम खान को बड़ा झटका, ट्रायल यूपी से बाहर ले जाने की याचिका खारिज

आजम खान को बड़ा झटका, ट्रायल यूपी से बाहर ले जाने की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को बड़ा झटका, ट्रायल यूपी से बाहर ले जाने की याचिका खारिज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी वह ट्रांसफर याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रहे सभी आपराधिक मामलों का ट्रायल राज्य से बाहर कराने की मांग की थी।

आजम खान ने याचिका में तर्क दिया था कि यूपी में उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों की संख्या इतनी अधिक है कि उन्हें वहां निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं है। इसी आधार पर उन्होंने सभी मामलों को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की मांग की थी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दलीलों को अस्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि इस याचिका की खारिजी से याचिकाकर्ता (आजम खान) के अदालती रिकॉर्ड में किसी बदलाव हेतु प्रयास करने में कोई बाधा नहीं होगी।

यह फैसला आजम खान के लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से उत्तर प्रदेश सरकार पर उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष के चलते मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते रहे हैं।

गौरतलब है कि आजम खान पर भूमि कब्जा, फर्जी दस्तावेज, मानहानि, भड़काऊ भाषण समेत कई आपराधिक मामलों में कार्रवाई चल रही है।

संबंधित समाचार
Rudra ji