RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 1:49 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » बाड़ा हिंदूराव Primary School में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

बाड़ा हिंदूराव Primary School में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

बाड़ा हिंदूराव प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

बाड़ा हिंदूराव प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

दिल्ली, वार्ड 72, सदर बाजार:
वार्ड 72 की निगम पार्षद उषा संजय शर्मा ने बाड़ा हिंदूराव स्थित Primary School में वृक्षारोपण कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद उषा संजय शर्मा ने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया और हरियाली बढ़ाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि,
“ये पेड़-पौधे न केवल धरती की शोभा हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी हैं।”

बाड़ा हिंदूराव प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प
बाड़ा हिंदूराव प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

इस मौके पर उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से संवाद कर बच्चों की शिक्षा और जागरूकता के विषय में चर्चा की। बच्चों के साथ बातचीत में उषा संजय शर्मा ने कहा,
“स्कूल और कॉलेज के दिन ही जिंदगी के सबसे सुंदर पल होते हैं। बच्चों की मासूम मुस्कानें, सच्चे सवाल और सपनों से भरी आंखें जीवन की सबसे बड़ी सीख होती हैं।”

बाड़ा हिंदूराव प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प
बाड़ा हिंदूराव प्राइमरी स्कूल में वृक्षारोपण, बच्चों को दिलाया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

कार्यक्रम में बच्चों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे पेड़ लगाकर और उनकी देखभाल कर अपने आस-पास हरियाली बढ़ाएंगे।

अंत में पार्षद ने सभी से अपील की कि,
“आइए, हम सब मिलकर इस धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। एक पौधा लगाएं, हरियाली बढ़ाएं।”

संबंधित समाचार
Rudra ji