RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:12 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » PM: मोदी से आज दिल्ली के बीजेपी विधायकों और सांसदों की अहम मुलाकात, ‘विकसित दिल्ली’ पर होगा फोकस

PM: मोदी से आज दिल्ली के बीजेपी विधायकों और सांसदों की अहम मुलाकात, ‘विकसित दिल्ली’ पर होगा फोकस

PM: मोदी से आज दिल्ली के बीजेपी विधायकों और सांसदों की अहम मुलाकात, 'विकसित दिल्ली' पर होगा फोकस

प्रधानमंत्री मोदी से आज दिल्ली के बीजेपी विधायकों और सांसदों की अहम मुलाकात, ‘विकसित दिल्ली’ पर होगा फोकस

दिल्ली के सभी बीजेपी विधायक और सांसद आज बुधवार शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद पीएम मोदी की दिल्ली के जनप्रतिनिधियों के साथ यह पहली बैठक होगी।

बैठक का मुख्य एजेंडा ‘विकसित दिल्ली’ के विजन को आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान दिल्ली को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को साझा करेंगे और राजधानी के समग्र विकास को लेकर दिशा-निर्देश देंगे।

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस मुलाकात में प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करेंगे और आने वाले निकाय व विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है। दिल्ली में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी विशेष जोर दिए जाने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव जीत के बाद पहली मुलाकात

‘विकसित दिल्ली’ मिशन पर चर्चा

पीएम मोदी देंगे मार्गदर्शन और दिशा

इस मुलाकात को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है और इसे दिल्ली के लिए विकास की नई रूपरेखा तय करने वाला कदम माना जा रहा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji