PM Kisan 20th Installment पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त ट्रांसफर किया। इसके साथ ही बिहार के 76 लाख किसानों के चेहरा चमक उठा। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में दो हजार रूपया आयेगा।
PM Kisan 20th Installment: बिहार के 76 लाख किसानों के मोबाइल की घंटी बजते ही उनका चेहरा भी चमक उठा। लंबे समय से वे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त ट्रांसफर किया। इसके साथ पिछले चार माह से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के मोबाइल की घंटी बजने लगी।
ऐसे चेक करें 20वीं किस्त का पैसा आया या नहीं
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आपके अकाउंट में आएगा तो आपको इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आएगा। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि खाते में पैसे क्रेडिट हो जाता है लेकिन मैसेज नहीं आता है। आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप इसको लेकर चिंतित नहीं हो? आप चिंतित होंगे कि आखिर कैसे पता करें कि 20वीं किस्त का पैसा आपके खाते में आया कि नहीं। आपको इसके लिए बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं है।
✅ ऐसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं (बिना बैंक जाए)
🔹 1. PM Kisan पोर्टल से चेक करें:
👉 स्टेप-बाय-स्टेप:
-
वेबसाइट खोलें: https://pmkisan.gov.in
-
मेन्यू में जाएं “Farmers Corner”
-
वहाँ क्लिक करें “Beneficiary Status”
-
अब 3 ऑप्शन दिखेंगे:
-
आधार नंबर
-
खाता नंबर
-
मोबाइल नंबर
-
-
किसी एक को दर्ज करें और “Get Data” पर क्लिक करें।
🟢 स्क्रीन पर आपके खाते में कितनी किस्तें आई हैं, उनकी तारीख और ट्रांजैक्शन ID दिखेगी।
🔹 2. PFMS पोर्टल से डायरेक्ट बैंक क्रेडिट चेक करें:
लिंक: https://pfms.nic.in
स्टेप्स:
-
वेबसाइट पर जाएं
-
मेन्यू में क्लिक करें “Know Your Payments”
-
यहाँ अपना:
-
बैंक का नाम
-
खाता नंबर
-
और कैप्चा कोड दर्ज करें
-
-
“Search” बटन दबाएँ
🟢 यहां पर आपको PM-KISAN योजना के तहत भेजे गए पैसों की जानकारी, तारीख और स्टेटस मिल जाएगा।
🔹 3. मोबाइल ऐप (PM Kisan Mobile App)
-
Google Play Store से “PM Kisan” ऐप डाउनलोड करें
-
“Beneficiary Status” सेक्शन में जाएं
-
आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक करें
🔔 ध्यान देने योग्य बातें:
🔍 समस्या | 🔧 समाधान |
---|---|
SMS नहीं आया लेकिन पैसा आया है | ऊपर दिए गए किसी भी पोर्टल से चेक करें |
पैसा नहीं आया | e-KYC की स्थिति और दस्तावेज़ सत्यापित करें |
e-KYC पेंडिंग है | https://pmkisan.gov.in पर e-KYC पूरा करें (OTP या CSC सेंटर) |
खाता नंबर या IFSC गलत है | नजदीकी CSC या कृषि कार्यालय में जाकर सुधार कराएं |
📌 बिहार के संदर्भ में:
-
करीब 76 लाख किसानों को इस बार की किस्त का लाभ मिला है।
-
कई किसानों के पास SMS नहीं आया, लेकिन पैसा खाते में ट्रांसफर हो चुका है।