पीएम मोदी ने दिखाई तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर से पुणे के बीच चलेंगी।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इन ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी। साथ ही पर्यटन, वाणिज्य और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई ट्रेनों से जहां यात्रा समय में कमी आएगी, वहीं राज्यों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी मजबूत होगा। इसके अलावा, इन ट्रेनों से जुड़े क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों और स्थानीय उद्योगों को भी सीधा लाभ मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेनों का डिजाइन और निर्माण पूरी तरह भारत में किया गया है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की बड़ी सफलता है। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि आने वाले समय में और रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे देश के अधिक हिस्सों को हाई-स्पीड रेल नेटवर्क से जोड़ा जा सके।