पीएम मोदी ने नेतन्याहू से की बातचीत, ट्रंप की गाज़ा शांति योजना की प्रगति पर दी बधाई
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाज़ा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत की जानकारी एक्स (X) पर साझा करते हुए लिखा —
“अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाज़ा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया।”
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बातचीत में पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता के प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इज़राइल की ओर से जारी शांति प्रयासों की सराहना की और भारत की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।