RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:17 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » ताजा खबर » ब्राजील में कुछ इस अंदाज में हुआ PM मोदी का भव्‍य स्‍वागत

ब्राजील में कुछ इस अंदाज में हुआ PM मोदी का भव्‍य स्‍वागत

रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे. इस दौरान वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एक राजकीय यात्रा भी करेंगे. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय प्रवासी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति से भरे चित्रों से स्वागत किया गया. लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस स्वागत में सबसे खास बात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रस्तुति रही. यह भारत की ओर से पाकिस्तान स्थित आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक निर्णायक अभियान पर आधारित प्रस्तुति थी, जिसे नृत्य और चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया.

प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन पेंटिंग और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्य के जरिए किया. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत समारोह में परफॉर्म करने वाली भारतीय महिला नर्तकियों से बातचीत की। नर्तकियों में से एक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए बड़े भाई की तरह हैं। हमें गर्व है कि वे यहां मौजूद हैं। उन्होंने हमारी प्रस्तुति को बड़े धैर्य से देखा, हमसे चर्चा की और इसकी काफी प्रशंसा की. “हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपने थीम के रूप में चुना है ताकि हम अपने साहसी जवानों को श्रद्धांजलि दें और भारत माता का सम्मान करें।”

प्रधानमंत्री मोदी चार दिन की यात्रा पर ब्राजील गए हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वह 6 और 7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, इसके बाद एक राजकीय यात्रा करेंगे. यह लगभग छह दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

संबंधित समाचार
Rudra ji