RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 10:44 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » विदेश » PM; नरेंद्र मोदी घाना पहुंचे, राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया भव्य स्वागत

PM; नरेंद्र मोदी घाना पहुंचे, राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया भव्य स्वागत

PM; नरेंद्र मोदी घाना पहुंचे, राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना पहुंचे, राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया भव्य स्वागत

अकरा, घाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के क्रम में आज घाना की राजधानी अकरा पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने विशेष रूप से एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। दोनों नेताओं के इस आत्मीय मुलाकात ने भारत-घाना के दीर्घकालिक संबंधों में नई ऊर्जा भर दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मानजनक स्वागत के लिए घाना के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“मुझे घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा द्वारा एयरपोर्ट पर स्वागत किए जाने से बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है। भारत और घाना अपने लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों को और मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।”

PM; नरेंद्र मोदी घाना पहुंचे, राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया भव्य स्वागत
PM; नरेंद्र मोदी घाना पहुंचे, राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने किया भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, कृषि और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं, और इस उच्चस्तरीय मुलाकात से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देश वैश्विक मंच पर एक दूसरे के साथ खड़े होकर सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।

संबंधित समाचार
Rudra ji