RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:17 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » PM: नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Cross of the Order of Makarios III’ से नवाज़ा गया

PM: नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Cross of the Order of Makarios III’ से नवाज़ा गया

PM: नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Cross of the Order of Makarios III’ से नवाज़ा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से नवाज़ा गया

नई दिल्ली / निकोसिया, 16 जून:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस की सरकार और वहां की जनता की ओर से देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘The Grand Cross of the Order of Makarios III’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भारत और साइप्रस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त बनाने तथा वैश्विक मंचों पर साझा मूल्यों की पैरवी करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया।

PM: नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Cross of the Order of Makarios III’ से नवाज़ा गया
सम्मान ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा,

 “यह मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। मैं इसे भारत और साइप्रस की अटूट मित्रता को समर्पित करता हूं। दोनों देश मिलकर एक बेहतर विश्व के निर्माण में योगदान देंगे।”

इस ऐतिहासिक क्षण पर साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडूलाइडिस (Nikos Christodoulides) ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारत-साइप्रस संबंधों को एक “दीर्घकालिक साझेदारी” करार दिया।

 भारत-साइप्रस संबंधों में नया अध्याय

यह सम्मान ऐसे समय में मिला है जब दोनों देश अपने द्विपक्षीय रिश्तों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए रणनीतिक सहयोग, व्यापार, निवेश और तकनीकी साझेदारी जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा द्विपक्षीय व्यापार को मजबूती देने, वैश्विक दक्षिण की आवाज़ को आगे बढ़ाने और संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर परस्पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है।

संबंधित समाचार
Rudra ji