चमोली में अवैध भांग की खेती नष्ट, पुलिस ने चलाया अभियान
चमोली पुलिस ने ग्राम भेंटी (भिरतोली एवं पठेली तोक) में अवैध भांग की खेती की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह कदम युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने और समाज को नशा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे का कारोबार समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए गंभीर खतरा है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध भांग, चरस या स्मैक की खेती या कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान और जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।