RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 12:25 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » PoliticalNews: प्रवीण खंडेलवाल का राहुल गांधी पर तीखा हमला, पीएम मोदी की कार्यशैली का दिया उदाहरण

PoliticalNews: प्रवीण खंडेलवाल का राहुल गांधी पर तीखा हमला, पीएम मोदी की कार्यशैली का दिया उदाहरण

PoliticalNews: प्रवीण खंडेलवाल का राहुल गांधी पर तीखा हमला, पीएम मोदी की कार्यशैली का दिया उदाहरण

नई दिल्ली। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “जर्मनी यात्रा पर सवाल उठाना उचित नहीं है, लेकिन राहुल गांधी का इतिहास बताता है कि जब भी संसद चलती है या देश में कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है, वह विदेश यात्रा पर रहते हैं। इससे स्पष्ट है कि संसद और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति उनके मन में सम्मान की कमी है।”

खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का उदाहरण देते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने पिछले ग्यारह साल में एक भी दिन अवकाश नहीं लिया। वह 24 घंटे राष्ट्रहित में काम करते हैं। ऐसे में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री की तुलना करना ही बेमानी है।”

इसी बीच, लोकसभा में आज का माहौल भी गरम रहा। राहुल गांधी ने सदन में आरोप लगाया कि “बीजेपी चुनाव आयोग का इस्तेमाल लोकतंत्र कमजोर करने के लिए कर रही है” और सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने की मांग की।

हालाँकि, खंडेलवाल ने राहुल गांधी के इस रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान भी उन्होंने “झूठे आरोप” लगाए और सदन में एक अधिकारी को धमकाने जैसा असंवैधानिक व्यवहार किया, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की।

संबंधित समाचार
Rudra ji