RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 14 Dec 2025 , 12:25 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » शरद पवार के डिनर में सियासत से लेकर कारोबारी जगत तक की मौजूदगी: राहुल गांधी, अजित पवार और अडानी पहुंचे

शरद पवार के डिनर में सियासत से लेकर कारोबारी जगत तक की मौजूदगी: राहुल गांधी, अजित पवार और अडानी पहुंचे

Sharad Pawar dinner

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के निवास पर सोमवार देर शाम एक खास डिनर मीटिंग हुई, जिसमें राजनीति, उद्योग और सरकार के शीर्ष चेहरे एक साथ नजर आए। इस रात्रिभोज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उद्योगपति गौतम अडानी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी पहुंचे।

यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इसमें विरोधी दलों और सरकार से जुड़े प्रभावशाली नेताओं का एक साथ उपस्थित होना कई संभावित राजनीतिक संकेत देता है। हालांकि बैठक को आधिकारिक रूप से महज “सौजन्य मुलाकात” और रात्रिभोज बताया गया है, लेकिन इसे आगामी राजनीतिक समीकरणों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार डिनर के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों, आर्थिक नीतियों और महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थितियों पर अनौपचारिक चर्चा हुई। हालांकि इसमें शामिल किसी भी नेता ने बैठक के राजनीतिक एजेंडा को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा।

शरद पवार द्वारा इस तरह का व्यापक राजनीतिक और औद्योगिक समन्वय का आयोजन पहले भी चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार राहुल गांधी और गौतम अडानी का एक साथ उपस्थित होना विशेष रूप से ध्यान खींच रहा है, क्योंकि दोनों के बीच सार्वजनिक रूप से मतभेद रहे हैं।

डिनर मीटिंग को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल सभी नेताओं ने इसे एक सामान्य मुलाकात बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस बैठक के राजनीतिक मायने और भी स्पष्ट हो सकते हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji