RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 10:19 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मुलाकात, India-Japan संबंधों पर हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मुलाकात, India-Japan संबंधों पर हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मुलाकात, India-Japan संबंधों पर हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की मुलाकात, भारत-जापान संबंधों पर हुई अहम चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात भारत-जापान संबंधों को और गहराई देने तथा भविष्य में दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच हाल के वर्षों में हुए व्यापक सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी और श्री किशिदा ने आर्थिक, तकनीकी, सुरक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग की समीक्षा की और इसे और आगे ले जाने पर विचार किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत-जापान की साझेदारी न केवल दोनों देशों की समृद्धि और प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास में भी अहम योगदान देती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में जापान के निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास परियोजनाओं में सहयोग की सराहना की। साथ ही, उन्होंने हरित ऊर्जा, डिजिटल नवाचार और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में जापान के साथ साझेदारी को और मज़बूत करने की इच्छा जताई।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री किशिदा ने भी भारत के विकास प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि जापान भारत को अपना विश्वसनीय और रणनीतिक साझेदार मानता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत-जापान साझेदारी और भी ऊँचाइयों को छुएगी।

संबंधित समाचार
Rudra ji