चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद और कूटनीतिक प्रभाव साफ नज़र आया।
समिट के दौरान एक खास पल तब देखने को मिला, जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी का इंतज़ार करते हुए करीब 10 मिनट तक कार में नहीं बैठे। जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे, पुतिन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों नेता साथ में कार में सवार होकर बाहर निकले।
इस दौरान मोदी और पुतिन के बीच लंबी चर्चा हुई। कूटनीतिक हलकों में इसे भारत-रूस के मजबूत संबंधों और मोदी की अंतरराष्ट्रीय राजनीति में बढ़ती अहमियत का प्रतीक माना जा रहा है।
यह दृश्य न केवल भारत की वैश्विक साख को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि SCO जैसे बहुपक्षीय मंच पर भारत की मौजूदगी और नेतृत्व को दुनिया कितनी गंभीरता से ले रही है।