प्रियंका चोपड़ा की ‘Heads of State’ से नेहा धूपिया हुईं प्रभावित, दी खास प्रतिक्रिया
प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म ‘Heads of State’ इन दिनों लगातार चर्चा में है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में प्रियंका का दमदार अवतार जहां दर्शकों को लुभा रहा है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री नेहा धूपिया ने भी प्रियंका को लेकर अपनी सराहना सोशल मीडिया पर जाहिर की है।
नेहा ने प्रियंका की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा –
“मजबूत महिला से ज्यादा सेक्सी कुछ नहीं होता।”
उन्होंने आगे कहा कि,
“प्रियंका न केवल एक बेहतरीन कलाकार हैं, बल्कि एक ऐसी प्रेरणादायक महिला हैं जो हर किरदार में खुद को पूरी तरह ढाल देती हैं।”
नेहा की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और फैन्स ने भी प्रियंका के प्रति अपना प्यार और समर्थन जाहिर किया।
‘Heads of State’ में प्रियंका चोपड़ा के एक्शन सीन्स, आत्मविश्वास और ग्लोबल स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे पहले भी प्रियंका ने ‘Quantico’, ‘Baywatch’, और ‘The Matrix Resurrections’ जैसी फिल्मों और सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन इस बार उनके किरदार में खास तरह की पावरफुल अपील और ग्लोबल कमांडिंग प्रेजेंस नजर आ रही है।
प्रियंका की इस फिल्म में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो छाप बन रही है, वह भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व की बात है। इंडस्ट्री में महिलाएं जिस तरह से सीमाओं को पार कर ग्लोबल मंच पर छा रही हैं, प्रियंका उसका बेहतरीन उदाहरण बन चुकी हैं।
स्रोतों के अनुसार, ‘Heads of State’ में उनके साथ हॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं, और यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-पॉलीटिकल ड्रामा के रूप में पहचान बना रही है।