RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Wednesday, 06 Aug 2025 , 6:44 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » उत्तराखंड = UK » उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती

उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती

उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती

उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती

उत्तरकाशी, 5 अगस्त –

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के त्वरित और प्रभावी संचालन हेतु पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विशेष पुलिस बलों की तत्काल तैनाती की गई है।

आपदा स्थल पर समन्वय और संचालन हेतु दो पुलिस महानिरीक्षक (IG), तीन पुलिस अधीक्षक (SP), एक कमांडेंट, एक डिप्टी कमांडेंट और 11 डिप्टी एसपी को तत्काल रवाना किया गया है। इन अधिकारियों में आईजी एसडीआरएफ श्री अरुण मोहन जोशी, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप, तथा वरिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीप कुमार राय, श्री अमित श्रीवास्तव (प्रथम), श्री सुरजीत सिंह पंवार और श्रीमती श्वेता चौबे शामिल हैं।

विशेष आपदा राहत बल के अंतर्गत 40वीं वाहिनी पीएसी की ई-कंपनी और आईआरबी द्वितीय (देहरादून) की सी-कंपनी, श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में उत्तरकाशी भेजी गई हैं।

उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विशेष बलों की त्वरित तैनाती

राहत कार्यों को और अधिक गति देने के लिए देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों से निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक कुल 160 पुलिसकर्मियों को विशेष आपदा राहत उपकरणों के साथ मौके पर भेजा गया है।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने स्थिति पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा –

“उत्तरकाशी में हुई इस प्राकृतिक आपदा से जो पीड़ा और नुकसान हुआ है, वह अत्यंत दुखद है। पुलिस विभाग द्वारा सभी संसाधनों और मानवीय संवेदनाओं के साथ राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक शीघ्र सहायता पहुंचे। पुलिस बल को 24×7 अनवरत रूप से राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।”

उत्तरकाशी में चल रहे यह सशक्त, समन्वित और व्यापक प्रयास राज्य सरकार एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, ताकि जनहानि को न्यूनतम रखते हुए पुनर्वास कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सके।

संबंधित समाचार
Rudra ji