नई दिल्ली: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या में पुलिस जो बातें बता रही है,उसमें कई झोल नजर आ रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि पिता दीपक यादव बेटी राधिका के टेनिस एकेडमी चलाए जाने से खुश नहीं था. उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड के 24 घंटे बाद मामला पूरी तरह से उलझा हुआ है. पुलिस की थ्योरी में कई छेद नजर आ रहे हैं. NDTV इंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट में पुलिस की जांच और इस मामले को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.
पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं सवाल
गलत निकली ताना मारने वाली बात
दीपक यादव के दोस्त ने एनडीटीवी से कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांववाले ताना मारते थे. कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है. लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है. दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था.उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है.