RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 12 Jul 2025 , 2:15 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » राधिका के पिता को सालों से नहीं देखा, ताने किसने मारे…टेनिस प्लेयर मर्डर में गांववालों ने क्यों नकारी पुलिस थ्योरी

राधिका के पिता को सालों से नहीं देखा, ताने किसने मारे…टेनिस प्लेयर मर्डर में गांववालों ने क्यों नकारी पुलिस थ्योरी

गुरुग्राम: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कह दिया — “पिता बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था.” मगर ये मामला उतना सीधा भी नहीं है, जितना अब तक पुलिस ने बताया है. क्या दीपक यादव के सिर पर सचमुच ‘मान-सम्मान’ का बोझ इतना भारी पड़ गया था कि उसने अपनी ही बेटी को गोली मार दी? या इस सनसनीखेज मर्डर की कहानी में कुछ ऐसे राज हैं, जो अब तक परदे के पीछे छुपे हैं? पुलिस भले कह रही हो कि “पिता दीपक यादव अपनी बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था और लोग उसे बेटी के नाम से ताने मारते थे.”

क्या है राधिका यादव के मर्डर की वजह

गांव वालों ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसकुछ नहीं है, न हमने सुना न कहा और यह बयान कैमरे के बाहर दिया गया है। गांव में जो जानकारी मिली है, वह पुलिस के दावों से संबंधित नहीं है, जिससे इस मामले में रहस्य और बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने अब तक यह कहा था कि दीपक यादव ने बताया कि गांव के लोग उसे ताना मारते थे कि वह बेटी की कमाई का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे दुखी होकर उसने अपनी बेटी को गोली मारी। लेकिन गांव की इस विशेष रिपोर्ट के बाद यह कहानी अब बेमानी लग रही है। क्योंकि दीपक यादव को लोगों ने गांव में काफी समय से देखा नहीं है। गांव के लोग इस प्रकार के तानों की बातें मानने को तैयार नहीं हैं।

जब यहां रहने वाले गांव के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यही दीपक यादव का पुश्तैनी घर है लेकिन उन्होंने कई सालों से दीपक को गांव में देखा ही नहीं. गांव वालों ने ‘तानों की कहानी’ को नकार दिया. सबसे अहम बात ये कि गांव वालों से पूछा कि क्या यहां दीपक यादव को ये कहकर ताने मारे जाते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई पर पल रहा है?”

मनोरंजन
संबंधित समाचार
Rudra ji