गुरुग्राम: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कह दिया — “पिता बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था.” मगर ये मामला उतना सीधा भी नहीं है, जितना अब तक पुलिस ने बताया है. क्या दीपक यादव के सिर पर सचमुच ‘मान-सम्मान’ का बोझ इतना भारी पड़ गया था कि उसने अपनी ही बेटी को गोली मार दी? या इस सनसनीखेज मर्डर की कहानी में कुछ ऐसे राज हैं, जो अब तक परदे के पीछे छुपे हैं? पुलिस भले कह रही हो कि “पिता दीपक यादव अपनी बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था और लोग उसे बेटी के नाम से ताने मारते थे.”
क्या है राधिका यादव के मर्डर की वजह
जब यहां रहने वाले गांव के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यही दीपक यादव का पुश्तैनी घर है लेकिन उन्होंने कई सालों से दीपक को गांव में देखा ही नहीं. गांव वालों ने ‘तानों की कहानी’ को नकार दिया. सबसे अहम बात ये कि गांव वालों से पूछा कि क्या यहां दीपक यादव को ये कहकर ताने मारे जाते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई पर पल रहा है?”