ठंड–कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन हेतु बनारस–प्रयागराज रामबाग रेलखंड का सेफ्टी ऑडिट
ठंड और कोहरे के मौसम में सुरक्षित व तीव्रगामी रेल संचालन सुनिश्चित करने तथा रेलखंड की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से 14 नवंबर 2025 को मेट्रो रेलवे की संरक्षा टीम ने बनारस–प्रयागराज रामबाग रेलखंड का विंडो-ट्रेलिंग सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मेट्रो रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के इंजीनियरिंग, सिगनल, परिचालन एवं विद्युत विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

सेफ्टी टीम ने रेलखंड पर सुरक्षित यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न संसाधनों की गहन जाँच की, जिसमें—
बर्थिंग ट्रैक
पॉइंट मशीनें
सिगनल प्रणाली
फुट ओवरब्रिज की ऊँचाई और अप्रोच
प्लेटफॉर्म लंबाई और क्लियरेंस
फायर अलार्म व्यवस्था
स्टेशन वर्किंग रूल
रिले रूम
पॉइंट क्रॉसिंग
फेल-सेफ उपकरण प्रणाली
टीम ने स्टेशनों पर परिचालनिक संरक्षा, यात्री सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सभी तकनीकी संसाधनों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही लाइन कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण, कार्य-ज्ञान और सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के आधार पर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।












