राकेश टिकैत ने कांवड़ शिविर में किया शिवभक्तों का स्वागत, व्यवस्थाओं की सराहना
भूराहेड़ी बॉर्डर, मुज़फ्फरनगर:
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत ने सोमवार रात्रि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित भूराहेड़ी बॉर्डर पर कांवड़ शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर प्रवेश कर रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।
शिविर में रुकने, जलपान एवं स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाएं देखकर टिकैत ने आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “शिवभक्तों के लिए की गई ये सुंदर, सुविधाजनक और भव्य व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, जिससे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।”

इस अवसर पर उन्होंने पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन ज़हीर फारूकी, भूराहेड़ी प्रधान एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार, उनके सभासदगण और समस्त कर्मचारियों को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवाभावना सामाजिक सौहार्द और भक्ति भाव दोनों को मजबूत करती है।
गौरतलब है कि सावन माह में लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। ऐसे में भूराहेड़ी बॉर्डर पर यह शिविर कांवड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण विश्राम एवं सेवा स्थल बनकर उभरा है।