दिल्ली नवरात्र में होगी ‘राममय’ – रामलीला आयोजन के लिए बड़े फैसले
नवरात्र के अवसर पर इस वर्ष राजधानी दिल्ली प्रभु श्रीराम की भक्ति में रंगने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व और माननीय उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में रामलीलाओं के आयोजन को सुचारू और सरल बनाने के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए।
बैठक में तय हुआ कि सभी अनुमतियां अब जिला स्तर पर डीएम की अगुवाई में सिंगल विंडो सिस्टम से जारी होंगी, जिससे आयोजकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। भूमि की सिक्योरिटी राशि घटा दी गई है, मनोरंजन स्थलों का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है और विवाद निवारण के लिए विशेष समिति का गठन किया गया है। साथ ही, रामलीला स्थलों पर एंबुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
दिल्ली सरकार का मानना है कि रामलीला सिर्फ आस्था का पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। यह आयोजन पीढ़ी-दर-पीढ़ी उस अमर आस्था को आगे बढ़ाता है, जिसमें प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन को दिशा देते हैं।
बैठक में दिल्ली रामलीला महासंघ के पदाधिकारी और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।