RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Friday, 01 Aug 2025 , 10:01 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » Parliament: में समोसे का मामला! रवि किशन ने उठाया सवाल, कहा – कहीं बड़ा समोसा, कहीं छोटा, ये कैसा भेदभाव?

Parliament: में समोसे का मामला! रवि किशन ने उठाया सवाल, कहा – कहीं बड़ा समोसा, कहीं छोटा, ये कैसा भेदभाव?

Parliament: में समोसे का मामला! रवि किशन ने उठाया सवाल, कहा – कहीं बड़ा समोसा, कहीं छोटा, ये कैसा भेदभाव?

संसद में समोसे का मामला! रवि किशन ने उठाया सवाल, कहा – कहीं बड़ा समोसा, कहीं छोटा, ये कैसा भेदभाव?

नई दिल्ली, मानसून सत्र
गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने संसद में एक अनोखा और आम आदमी से जुड़ा मुद्दा उठाकर सबको चौंका दिया। उन्होंने देश भर में खाद्य पदार्थों, खासकर समोसे की कीमत और गुणवत्ता में हो रहे अंतर को लेकर चिंता जाहिर की।

रवि किशन ने सदन में कहा –

“देश में कहीं समोसा 10 रुपये में मिलता है, कहीं 25 रुपये में, लेकिन न तो स्वाद एक जैसा है, न ही आकार। कोई छोटा समोसा थमा देता है, कोई बड़ा। आखिर ये क्या तरीका है? सरकार को इस भेदभाव पर ध्यान देना चाहिए।”

उन्होंने सवाल उठाया कि एक ही नाम से बिकने वाले खाद्य पदार्थ की न कीमत तय है, न साइज और न ही क्वालिटी। इससे आम जनता भ्रमित होती है और कभी-कभी ठगी का शिकार भी हो जाती है। रवि किशन ने मांग की कि सरकार को इस पर एकरूपता लाने के लिए कानून या दिशा-निर्देश बनाने चाहिए।

सांसद की मांग:

खाद्य पदार्थों की कीमत और साइज पर स्पष्ट गाइडलाइन बने।

उपभोक्ताओं को भ्रम और ठगी से बचाने के लिए नियम तय हों।

FSSAI जैसी संस्थाएं इस पर सख्ती से निगरानी करें।

सोशल मीडिया पर रवि किशन का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे “समोसा जस्टिस” कहकर मज़ाकिया अंदाज़ में समर्थन दे रहे हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji