RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 5:01 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » दिल्ली-NCR » पहाड़ी धीरज वार्ड 72 की डिस्पेंसरी में शुरू हुआ मरम्मत कार्य, जल्द मिलेगी राहत

पहाड़ी धीरज वार्ड 72 की डिस्पेंसरी में शुरू हुआ मरम्मत कार्य, जल्द मिलेगी राहत

पहाड़ी धीरज वार्ड 72 की डिस्पेंसरी में शुरू हुआ मरम्मत कार्य, जल्द मिलेगी राहत

वार्ड 72 की डिस्पेंसरी में शुरू हुआ मरम्मत कार्य, जल्द मिलेगी राहत

दिल्ली के वार्ड 72 के अंतर्गत पहाड़ी धीरज स्थित नगर निगम की आयुष विभाग की डिस्पेंसरी में लंबे समय से पाइप लीकेज की समस्या बनी हुई थी। इसकी वजह से छत से लगातार पानी टपक रहा था, जिससे मरीजों और स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने संज्ञान लिया और आज से मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और मरीजों को एक बेहतर व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

स्थानीय पार्षद व नगर निगम अधिकारी लगातार कार्य की निगरानी कर रहे हैं ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

संबंधित समाचार
Rudra ji