RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 7:40 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » UPI: में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से बंद होगा ‘रिक्वेस्ट मनी’ फीचर

UPI: में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से बंद होगा ‘रिक्वेस्ट मनी’ फीचर

UPI: में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से बंद होगा 'रिक्वेस्ट मनी' फीचर

यूपीआई में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से बंद होगा ‘रिक्वेस्ट मनी’ फीचर

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई (UPI) यूज़र्स के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब तक लोग यूपीआई ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे या पेटीएम के ज़रिए न केवल पैसे भेज सकते थे बल्कि ‘कलेक्शन रिक्वेस्ट’ यानी ‘रिक्वेस्ट मनी’ फीचर का उपयोग करके किसी से पैसा मांग भी सकते थे। लेकिन अब यह सुविधा 1 अक्टूबर 2025 से बंद कर दी जाएगी।

NPCI का कहना है कि ‘रिक्वेस्ट मनी’ फीचर का सबसे ज़्यादा दुरुपयोग ऑनलाइन फ्रॉड और फिशिंग स्कैम में हो रहा था। धोखेबाज़ फर्जी रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से पैसे ऐंठ लेते थे। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इस बदलाव के बाद भी यूपीआई का ‘सेंड मनी’ फीचर जारी रहेगा। यानी यूज़र्स पहले की तरह मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट या क्यूआर कोड के ज़रिए सीधे पैसे भेज सकेंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि अब यूपीआई पर किसी को “पेमेंट रिक्वेस्ट” भेजने की सुविधा नहीं रहेगी।

इसका असर खासकर उन लोगों पर पड़ेगा जो दोस्तों या परिवार से पैसे मांगने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करते थे। अब उन्हें सीधे कॉल या मैसेज कर सामने वाले को पैसा भेजने के लिए कहना होगा।

संबंधित समाचार
Rudra ji