RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:06 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राजनीति » लद्दाख प्रदर्शन: सोनम वांगचुक पर देशद्रोह का मुक़दमा, Saurabh Bharadwaj ने सरकार को घेरा

लद्दाख प्रदर्शन: सोनम वांगचुक पर देशद्रोह का मुक़दमा, Saurabh Bharadwaj ने सरकार को घेरा

लद्दाख प्रदर्शन: सोनम वांगचुक पर देशद्रोह का मुक़दमा, Saurabh Bharadwaj ने सरकार को घेरा

लद्दाख प्रदर्शन: सोनम वांगचुक पर देशद्रोह का मुक़दमा, Saurabh Bharadwaj ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली: लद्दाख के नागरिकों द्वारा अपने हक़ और अधिकारों की मांग को लेकर चलाए गए संघर्ष में नया मोड़ आ गया है। स्थानीय नेता सोनम वांगचुक पर केंद्र सरकार ने देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया है।

लद्दाख के लोग, जो वर्षों तक अपनी मांगों को लेकर लड़ते रहे, पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे और शांतिपूर्ण अनशन भी किया। इस पूरी प्रक्रिया में उनका मक़सद सिर्फ़ अपने क्षेत्र और संसाधनों के लिए न्याय पाना था।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए Saurabh Bharadwaj ने कहा, “देशद्रोही सोनम वांगचुक नहीं बल्कि सरकार में बैठे लोग हैं, जो देश की सीमा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। अगर सीमावर्ती राज्यों के लोग चीन के खिलाफ लड़ते हुए भी देशद्रोही कहलाएँ, तो यह देश की सुरक्षा और जनता के हक़ के साथ समझौता है।”

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और देशद्रोह का मुक़दमा अब पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बन गया है।

संबंधित समाचार
Rudra ji